फरीदाबाद : एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ केक काट पिज़ा खिलाकर मनाया।विकास फागना ने कहाकि वह बचपन से ही माँ-बाप के आदर्श पर चलना सीखा है और माँ-बाप का सपना था की गरीबों की हमेशा मदद करनी चाहिए। उन के आशीर्वाद से आज मैने अपना जन्मदिन उन गरीब बच्चों के साथ मनाया है । उन्होंने सभी को केक खिलाकर बच्चों का दिन यादगार बना दिया. वे कहते हैं कि जरूरतमंदों की मदद और भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में जो सुकून मिलता है, वो कहीं नहीं मिल सकता।
Update Tuesday, January 21, 2020, 07:02