फरीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा ने अपने पिताश्री पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरणलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर जवाहर कॉलोनी स्थित ईएसआई अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किए। उन्होंने कहा कि उनके पिताश्री स्व. पं. शिवचरणलाल शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के लोगों की भलाई के लिए हमेशा कार्य किए। वो सुख-दुख में हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते थे, यही कारण है कि क्षेत्र की जनता आज भी उनसे बेशुमार प्यार करती है। वह आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। उन्हीं का आशीर्वाद है, जो जनता ने वोट के रूप में उन्हें दिया और फरीदाबाद से एकमात्र कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा।
Update Friday, November 8, 2019, 09:11