पुलिस कमिश्नर साहब संजय कुमार भा.पु.से. के दिशा निर्देश तथा डी.सी.पी. क्राइम राजेश कुमार व ए.सी.पी. क्राइम अनिल यादव के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक सुमेर सिंह प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-85 व उनकी टीम ने अथक प्रयासों, कड़ी मेहनत तथा अपने विशेष सूत्रों के माध्यम रूपये लुट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Update Saturday, July 13, 2019, 03:47