शोपियां के बोनगाम गांव में शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन-चार आतंकी भाजपा नेता गौहर अहमद बट के घर पहुंचे। उन्होंने गौहर के परिजनों को मौत के घाट उतारने की धमकी देते हुए उसे साथ चलने को कहा। आतंकियों ने उसके परिजनों से कहा कि वह सिर्फ उससे कुछ पूछताछ करेंगे और छोड़ देंगे।
आतंकी गौहर को साथ ले गए और करीब आधा घंटा बाद उसका शव घर से करीब दो किलोमीटर दूर किलौरा गांव के पास मिला। आतंकियों ने चाकू से उसका गला काटने के अलावा शरीर के अन्य भागों पर भी वार किए थे। शोपियां के एसएसपी एसआर दिनकर अंबरकर ने कहा कि आतंकियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर इस पर शोक जताया और कहा कि आतंकी घाटी के युवाओं को बेहतर भविष्य चुनने से रोक नहीं सकते है. बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के द्वारा गला काटकर हत्या करने का ये दूसरा मामला है.