टूर्नामेंट में केएल मेहता, केवी न.2 केवी न. 1, अल्पाईन वैली, जीबीएन व संत निरंकारी स्कूल की टीमों ने शिरकत की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-2 की प्राचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-2 के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सीबीएसई का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने मौका मिलता है। इस अवसर पर केएल मेहता सैक्टर-7 की प्राचार्या रीता गार्गी, अल्पाईन वैली स्कूल की प्रिंसीपल जसवीर कलसी, जीबीएन स्कूल की कोर्डिनेटर ममता छाबड़ा के अलावा केवी न. दो के स्पोर्ट्स टीचर जोरावर सिंह व स्पोर्ट्स स्टाफ रघुबीर सिंह तथा केएल मेहता अकादमी के प्रबंधक रवि भी मौजूद थे।