सोसायटी के निवासियों ने अपनी सोसायटी की बेटी की इस सफलता के लिए ढोल-नंगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर हौंसला-अफजाई की। इस अवसर पर आरडब्लयू के प्रधान डी.एस त्यागी व उनकी एसोसिएशन के अन्य सदस्य सुनील आहूजा, परमिन्दर बिनवाल व एडवोकेट राजकुमार चौधरी आदि ने कहा कि उन्हें अपनी सोसायटी में रहने वाली बेटी शिखा नरवाल ने सोसायटी के अलावा फरीदाबाद, हरियाणा व भारत का नाम विदेश में रोशन किया है जोकि हमारी सोसायटी के लिए गर्व की बात है।