आराेपियाें के पास 11 गृह निर्माण समितियों की सील-मोहरें, आवंटन पत्र, स्टैम्प पेपर, नकली पिस्टल, गुप्ती व कटार भी मिली है। आरोपी खेम चंद हत्या व नकली नोट बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। वह चंदवाजी एटीएम लूट मामले में भी वांछित है।
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि बुधवार को क्राइम ब्रांच के एसआई रामसिंह को सूचना मिली कि माणकचौक इलाके में नकली नोट बेचने वाले दो युवक घूम रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई। आरोपी मार्केट में लोगों को चिह्नित कर सुनसान जगह बुलाकर नकली नोटों का सौदा कर असली पैसे हड़प लेते। नकली पिस्टल दिखाकर ये उन्हें डराते-धमकाते भी थे।
इस तरह से ये अब तक करीब 20 लाख रुपए कमा चुके हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आराेपी नकली नोटों की गड्डी के आगे-पीछे असली नोट लगाकर जमीनों की खरीद-फरोख्त भी कर चुके हैं। अब पुलिस सोसायटियों के आवंटन पत्रों की भी जांच कर रही है।