इस कार्रवाई में साईबर सैल चूरू के कांस्टेबल सुरेन्द्र, कांस्टेबल धर्मवीर, हैडकांस्टेबल भागीरथ का विशेष योगदान रहा। इस टीम को एसपी चुरू ने पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक चूरू तेजस्वनी गौतम ने बताया कि टीम को गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर एनएच 52 पर नाकाबंदी पर शुरू की। नाकांबदी के दौरान एक गाड़ी को रूकवाकर चैक किया। उसमें चूरू शहर के कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान व पुलिस थाना कोतवाली के स्टेंडिग वारंटी शाहरूख खान, आबिद खान, मुबारिक व सुरेन्द्र शर्मा बैठे नजर आए।
एसपी गौतम ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी आबिद व शाहरूख ने खुद को दूबई से आना बताया। इनके बैग को चैक किया तो लोहे का हथौड़ा मिला जिसमें खांचे बनाकर 466.65 ग्राम सोने की दो डलियां छुपाकर डाली हुई मिली।
उसका बिल या बिल्टी नहीं होने पर 466.65 ग्राम सोना जब्त कर जांच शुरू की। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू योगेन्द्र फौजदार व पुलिस उप अधीक्षक चूरू सुखविन्द्र पालसिंह के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी दुधवाखारा रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।